एयर इंडिया को उबारने के लिए सरकार ने बनाया ‘स्पेशल प्लान’, दुनियाभर में शुरू हुई खोज

नई दिल्ली। घाटे में चल रही एयर इंडिया को उबारने के लिए सरकार ने स्पेशल प्लान तैयार किए है. इस प्लान के तहत दुनियाभर में ऐसे प्रोफेशनल दिग्गज खोजे जाएंगे जो एयर इंडिया को घाटे से उबारने में सफल हो सकें. सिविल एविएशन मंत्री सुरेश प्रभु के मुताबिक अब एयर इंडिया के मैनेजमेंट को ज्यादा सक्रिय और प्रोफेशनल बनाया जाएगा ताकि कंपनी को पहले से भी ज्यादा अग्रेसिव बनाया जा सके.

प्रोफेशनल खोजने के लिए बनेगी समिति
सिविल एविएशन मिनिस्टर सुरेश प्रभु ने कहा कि एयर इंडिया के शीर्ष पदों पर दुनियाभर के अच्छे प्रोफेशनल भर्ती किए जाएंगे. सरकार इस प्रस्ताव पर विचार कर रही है. इसके अलावा एयर इंडिया को कर्ज से उबारने के लिए सिविल एविएशन मंत्रालय, वित्त मंत्रालय से भी बातचीत कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक सरकार प्रोफेशनल्स की भर्ती के काम के लिए एक समिति का गठन भी कर सकती है. ये समिति दुनिया भर से विमानन क्षेत्र के दिग्गज पेशेवरों को एयर इंडिया से जोड़ने का काम करेगी. आपको बता दें कि इस साल मई में एयर इंडिया की हिस्सा बिक्री की कोशिशें की गईं थीं, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली.

अभी कौन है बोर्ड में?
वर्तमान में एयर इंडिया के निदेशक मंडल में नागर विमानन मंत्रालय के दो अधिकारियों समेत नौ सदस्य हैं. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला एयर इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हैं जबकि आईटीसी के चेयरमैन वाई सी देवेश्वर और आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला स्वतंत्र निदेशक हैं.

घाटे में चल रही कंपनी
घाटे में चल रही राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया पर 55,000 करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज होने का अनुमान है. सिविल एविएशन मंत्री सुरेश प्रभु ने 27 दिसंबर को लोकसभा में बताया था कि सरकार ने एयर इंडिया के पुनरुद्धार की योजना तैयार की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *