उन्होंने कहा कि नए मामलों के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 41 हजार 383 हो गई है। इसमें से 25 हजार 743 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं यूपी में फिलहाल कोरोना के 14 हजार 628 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अभी तक इस बीमारी के कारण 1012 लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि हम लगातार अपनी जांच क्षमता को बढ़ा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से निरंतर ही 40 हजार टेस्ट प्रतिदिन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोज 50 हजार टेस्ट करने की बात कही है, जिसे जल्द ही हम पूरा कर लेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि मंगलवार को प्देश में 45 हजार 302 सैंपल्स की जांच की गई। अबतक यूपी में 12 लाख 77 हजार 241 सैंपल की जांच की जा चुकी है।